प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री की नीदरलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात

प्रविष्टि तिथि: 10 SEP 2023 7:50PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 10 सितंबर 2023 को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री महामहिम श्री मार्क रूट के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

प्रधानमंत्री श्री रूट ने भारत की जी20 की अध्यक्षता और शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने भारत को चंद्रयान मिशन की सफलता पर बधाई और आदित्य मिशन के लिए शुभकामनाएं दीं।

दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्‍टरों,  साइबर और डिजिटल प्रौद्योगिकी में सहयोग सहित अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।

चर्चा में आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी शामिल रहे।

***

एमजी/एमएस/आरके/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1956172) आगंतुक पटल : 420
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Kannada , English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam