प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        प्रधानमंत्री ने शाहपुर, महाराष्ट्र की दुखद सड़क दुर्घटना में होने वाली जनहानि पर शोक व्यक्त किया 
                    
                    
                        
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि की घोषणा 
                    
                
                
                    Posted On:
                01 AUG 2023 8:26AM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शाहपुर, महाराष्ट्र की दुखद सड़क दुर्घटना में होने वाली जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से मृतकों के निकटस्थ परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की भी घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया हैः
“शाहपुर, महाराष्ट्र की दुखद दुर्घटना से व्यथित हूं। मृतकों के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनायें हैं। घायलों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन दुर्घटना-स्थल पर काम में जुटा है तथा पीड़ितों की समुचित सहायता सुनिश्चित करने के लिये हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगेः प्रधानमंत्री @narendramodi”
 
***
एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1944563)
                Visitor Counter : 454
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam