खान मंत्रालय
मई, 2023 में कुल खनिज उत्पादन 6.4 प्रतिशत बढ़ा
अप्रैल-मई 2022-23 के दौरान संचयी वृद्धि 5.8 प्रतिशत तक पहुंच गई
दस महत्वपूर्ण खनिज सकारात्मक विकास का संकेत देते हैं
Posted On:
25 JUL 2023 12:35PM by PIB Delhi
मई, 2023 (आधार: 2011-12=100) महीने के लिए खनन और उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 128.1 पर है, जो मई, 2022 के स्तर की तुलना में 6.4 प्रतिशत अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-मई, 2022-23 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 5.8 प्रतिशत है।
मई, 2023 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर इस प्रकार था: कोयला 762 लाख, लिग्नाइट 35 लाख, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख, लौह अयस्क 253 लाख, चूना पत्थर 387 लाख टन प्रत्येक, प्राकृतिक गैस (उपयोग) 2838 मिलियन घन मीटर, बॉक्साइट 2386000, क्रोमाइट 372000, कॉपर सांद्र 9000, सीसा सांद्र 33000, मैंगनीज अयस्क 329000, जिंक सांद्र 133000, फॉस्फोराइट 140000 और मैग्नेसाइट 11000 टन प्रत्येक और सोना 97 किलो।
मई, 2022 की तुलना में मई, 2023 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में शामिल हैं: मैंगनीज अयस्क (40.4 प्रतिशत), मैग्नेसाइट (28.2प्रतिशत), तांबा सांद्र (24.4 प्रतिशत), क्रोमाइट (16.3 प्रतिशत), लौह अयस्क (13.6प्रतिशत), चूना पत्थर (10.1प्रतिशत), सीसा सांद्र (9.7प्रतिशत), कोयला (7 प्रतिशत), बॉक्साइट (4.8 प्रतिशत) और जिंक सांद्र (2.9 प्रतिशत)। इसी समय, नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों में शामिल हैं: प्राकृतिक गैस (यू) (0.3 प्रतिशत), पेट्रोलियम (कच्चा) (-1.9 प्रतिशत), फॉस्फोराइट (-6.3 प्रतिशत) और लिग्नाइट (-17.7 प्रतिशत)।
***
एमजी/एमएस/आरपी/केपी/एचबी/डीके-
(Release ID: 1942370)
Visitor Counter : 641