प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        प्रधानमंत्री ने खारची पूजा के अवसर पर शुभकामनाएं दीं
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                26 JUN 2023 8:00PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खारची पूजा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. (डॉ.) माणिक साहा के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
"खारची पूजा की शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हम पर चतुर्दश देवता का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। चारों ओर शांति और समृद्धि हो।" 
 
***
एमजी/एमएस/आरपी/जेके/एसएस    
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1935481)
                Visitor Counter : 565
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam