प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के दौसा में 'प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना' को 'गोद भराई' समारोह के रूप में मनाने की नई पहल की सराहना की

Posted On: 12 JUN 2023 6:45PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के दौसा में 'प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना' को 'गोद भराई' समारोह के रूप में मनाने की नई पहल की सराहना की है।

दौसा, राजस्थान से संसद सदस्य श्रीमती जसकौर मीणा ने एक ट्वीट थ्रेड में बताया कि राजस्थान के दौसा में लोग प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को 'गोद भराई' समारोह के रूप में मनाते हैं, जहां सभी गर्भवती महिलाएं एक साथ आती हैं और उन्हें अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए 'पोषण किट' दी जाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि अकेले राजस्थान में 2022-23 के दौरान इस योजना से लगभग 3.5 लाख महिलाएं लाभान्वित हुई हैं।

दौसा से संसद सदस्य के ट्वीट थ्रेड का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

दौसा की यह अनूठी पहल प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को नई ऊर्जा देने वाली है। इससे माताओं के साथ-साथ शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित हो रही है।

****

एमजी/एमएस/आरपी/जेके/एसएस



(Release ID: 1931783) Visitor Counter : 1023