विधि एवं न्‍याय मंत्रालय

टेली-लॉ कार्यक्रम ने नई उपलब्धि हासिल की: 40 लाख लाभार्थी प्री-लिटिगेशन सलाह से सशक्त हुए

Posted On: 30 MAY 2023 2:02PM by PIB Delhi

कानून और न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग के तहत टेली-लॉ कार्यक्रम ने एक नई उपलब्धि हासिल की है क्योंकि इससे पूरे देश के 40 लाख लाभार्थी पूर्व-मुकदमेबाजी (प्री-लिटिगेशन) सलाह से सशक्त हुए हैं।

टेली-लॉ के बारे में कुछ जानकारी : पूर्व-मुकदमेबाजी चरण में कानूनी सलाह और परामर्श प्राप्त करने के लिए वंचित तक पहुंचने का यह एक ई-इंटरफ़ेस तंत्र है। यह पंचायत स्तर पर स्थित सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) में उपलब्ध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/टेलीफोनिक सुविधाओं के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं के साथ कानूनी सहायता चाहने वाले जरूरतमंदों और वंचितों को परस्पर जोड़ता है। वर्ष 2017 में शुरू की गई टेली-लॉ सेवा टेली-लॉ मोबाइल ऐप (एंड्रॉइड और 10एस पर उपलब्ध) के माध्यम से अब सीधे प्रयुक्त की जा सकती है।

छवि

****

एमजी/एमएस/आरपी/आईपीएस/सीएस



(Release ID: 1928268) Visitor Counter : 337