प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री की जापान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक

Posted On: 20 MAY 2023 8:16AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान 20 मई 2023 को जापान के प्रधानमंत्री महामहिम श्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

इस साल मार्च में प्रधानमंत्री किशिदा की भारत यात्रा के बाद, 2023 में यह उनकी दूसरी बैठक थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2023 में उनके द्वारा उपहार स्वरूप दिए गए बोधि पौधे को हिरोशिमा में लगाने के लिए प्रधानमंत्री किशिदा को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने याद किया कि भारतीय संसद हर साल हिरोशिमा दिवस मनाती है और कहा कि इस अवसर पर जापानी राजनयिक हमेशा मौजूद रहे हैं।

दोनों राजनेताओं ने अपने संबंधित जी-20 और जी-7 अध्यक्षता के अंतर्गत विभिन्न प्रयासों के लिए तालमेल के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने ग्लोबल साउथ की चिंताओं और प्राथमिकताओं को रेखांकित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

दोनों राजनेताओं ने समकालीन क्षेत्रीय विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र में मजबूत होते सहयोग पर भी चर्चा की।

राजनेताओं ने द्विपक्षीय विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर सहमति व्यक्त की। विचार-विमर्श में शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन, पर्यावरण के लिए जीवन शैली (लाइफ), हरित हाइड्रोजन, उच्च प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित किया गया। आतंकवाद का मुकाबला करने और संयुक्त राष्ट्र में सुधार पर भी चर्चा हुई।

********

एमजी/एमएस/आरपी/जेके/डीवी


(Release ID: 1925726) Visitor Counter : 472