प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        खादी नित नये रिकॉर्ड बना रही हैः प्रधानमंत्री
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                09 MAY 2023 9:59PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि खादी के साथ देशवासियों का जुड़ाव नित नये रिकॉर्ड बना रहा है तथा इसके साथ रोजगार को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।
एक ट्वीट में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने सूचित किया है कि खादी ग्रामोद्योग शिल्पकारों के कौशल को बढ़ाकर उनकी आय में वृद्धि करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि एक अप्रैल, 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने 77887.97 करोड़ रुपये का उत्पादन किया, 108571.84 करोड़ रुपये की बिक्री की और 1.72 करोड़ रोजगार पैदा किये।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“ये उपलब्धियां उत्साहित करती हैं! खादी से देशवासियों का यह जुड़ाव रोजगार को बढ़ावा देने के साथ-साथ नित नए रिकॉर्ड बना रहा है।”
 
****
एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1922986)
                Visitor Counter : 325
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam