प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेनमार्क के प्रधानमंत्री के साथ टेलीफोन पर बात की


राजनेताओं ने भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की तथा  उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान और बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया

प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन ने भारत की जी20 पहलों की सराहना की और डेनमार्क के पूर्ण समर्थन की बात कही

राजनेताओं ने अगले वर्ष 2024 में भारत-डेनमार्क संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाने पर सहमति व्यक्त की

Posted On: 20 APR 2023 6:08PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री महामहिम सुश्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ टेलीफोन पर बात की।

प्रधानमंत्री ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए नियुक्त होने पर प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन को बधाई दी।

दोनों राजनेताओं ने भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने हाल के उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान कार्यक्रमों और बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन को जी20 की भारत की वर्तमान अध्यक्षता और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन ने भारत के पह्लों की सराहना की और उन्हें डेनमार्क के पूर्ण समर्थन से अवगत कराया।

दोनों राजनेताओं ने अगले वर्ष 2024 में भारत-डेनमार्क संबंधों की 75वीं वर्षगांठ को उचित तरीके से मनाने तथा अपने संबंधों को और अधिक विविधतापूर्ण बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का पता लगाने पर सहमति व्यक्त की।     

****

एमजी/एमएस/आरपी/जेके/डीके-   



(Release ID: 1918357) Visitor Counter : 266