प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

मन की बात जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वाले लोगों की सराहना करती है: प्रधानमंत्री

प्रविष्टि तिथि: 31 MAR 2023 9:08AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कॉफी टेबल बुक "वॉयस ऑफ इंडिया-मोदी एंड हिज ट्रांसफॉर्मेटिव मन की बात" प्रकाशित करने के लिए सीएनएन न्यूज 18 नेटवर्क की सराहना की है। इसका विमोचन उपराष्ट्रपति ने न्यूज 18 राइजिंग इंडिया सम्मेलन में किया गया। यह पुस्तक उल्लेखित लोगों और उनके द्वारा सृजित प्रभाव को अंगीकार करती है।

उपराष्ट्रपति के एक ट्वीट के उत्तर में, श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा:

"मन की बात का सबसे सुंदर पहलू वह तरीका है जिसमें जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वाले लोगों की सराहना की जाती है। चूंकि यह कार्यक्रम सौ एपिसोड पूरे कर चुका है, मैं सीएनएन न्यूज 18 के प्रयासों की सराहना करता हूं जिसमें उन्होंने मन की बात में उल्लेखित लोगों और उनके द्वारा सृजित प्रभावों को स्वीकार किया है।"

 

***

एमजी/एमएस/एआर/एसएस

 


(रिलीज़ आईडी: 1912434) आगंतुक पटल : 378
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam