सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 मार्च, 2023 को 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम विकास)' विषय पर बजट के उपरांत वेबिनार को संबोधित करेंगे


यह बजटीय घोषणाओं के कार्यान्वयन के लिए विचारों को आमंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे 12 बजट उपरांत वेबिनार की श्रंखला का एक हिस्सा है

वेबिनार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए बजट घोषणा, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम विकास) को शामिल करने वाले 4 प्रमुख सत्र होंगे, इसमें नई योजना के डिजाइन, संरचना और कार्यान्वयन के संबंध में चर्चा और विचार-विमर्श सम्मिलित होगा

Posted On: 10 MAR 2023 3:43PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 मार्च, 2023 को सवेरे लगभग 10 बजे 'पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम विकास)' पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करेंगे। यह 2023-24 के केंद्रीय बजट में घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विचारों और सुझावों को आमंत्रित करने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे 12 बजट उपरांत वेबिनार की श्रृंखला का एक हिस्सा है। 'पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम विकास)' का उद्देश्य कारीगरों/शिल्पकारों को घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत करके उत्पादों/सेवाओं की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करना है।

वेबिनार में निम्नलिखित विषयों पर 4 प्रमुख सत्र शामिल होंगे:

1.  डिजिटल लेनदेन और सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रोत्साहन सहित किफायती वित्त तक पहुंच

2. उन्नत कौशल प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरणों और प्रौद्योगिकी तक पहुंच

3. घरेलू और वैश्विक बाजारों के साथ संबंधों के लिए विपणन सहायता

4. योजना की संरचना, लाभार्थियों की पहचान और कार्यान्वयन की रूपरेखा

 

संबंधित केंद्र सरकार के मंत्रालयों के मंत्रियों और सचिवों के अलावा, उद्योग, कारीगरों, वित्तीय संस्थानों, विशेषज्ञों, उद्यमियों और संघों के साथ-साथ राज्य सरकारों के अधिकारियों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई और वस्त्र मंत्रालयों के संबद्ध कार्यालयों से जुड़े कई हितधारक इन वेबिनार में भाग लेंगे और बजटीय घोषणाओं के बेहतर कार्यान्वयन के लिए सुझावों के माध्यम से योगदान देंगे।

*******

एमजी/एमएस/एआर/एमकेएस/एजे


(Release ID: 1905808) Visitor Counter : 173