युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एमओसी ने कई एथलीटों के विदेशी प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए वित्तीय सहायता की मंजूरी दी

Posted On: 19 FEB 2023 2:46PM by PIB Delhi

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने 15 और 16 फरवरी को 10 जुडोका, 2 बैडमिंटन खिलाड़ियों और 3 फ़ेंसर के प्रशिक्षण व प्रतियोगिताओं (ग्रैंड स्लैम) में भाग लेने के लिए वित्तीय सहायता की मंजूरी दी।      

10 जुडोका, जिसमें 3 टॉप्स डेवलपमेंट और 7 एनसीओई एथलीट शामिल हैं, उज्बेकिस्तान और जॉर्जिया में 21 दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे और वे इस अवधि के दौरान उज्बेकिस्तान, जॉर्जिया और तुर्की में 3 ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में भी भाग लेंगे।

खिलाड़ियों की भाग लेने की फीस, विमान किराया, ठहरने, चिकित्सा बीमा लागत, स्थानीय यात्रा, भोजन और अन्य खर्च भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) द्वारा वहन किया जाएगा।

एमओसी ने जर्मन ओपन, ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप, स्विस ओपन, ऑरलियन्स मास्टर्स और स्पेन मास्टर्स में प्रतिस्पर्धा करने के लिए दो बैडमिंटन खिलाड़ियों के खर्च को भी मंजूरी दी।

फेंसिंग में लैशराम मोरम्बा, श्रेया गुप्ता और ओइनम जुबराज सिंह को मार्च महीने में ताशकंद में होने वाली कैडेट और जूनियर एशियन चैंपियनशिप प्रतिस्पर्धा के लिए वित्तीय सहायता की मंजूरी दे दी गई है, जबकि तैराक श्रीहरि नटराज को सिंगापुर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने तथा इस कार्यक्रम के लिए उनके निजी कोच निहार अमीन और फिजियोथेरेपिस्ट कार्तिकेयन बालवेंकटेशन की सेवाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

दो दिवसीय बैठक के दौरान, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) और विभिन्न राष्ट्रीय संघों के प्रतिनिधियों के साथ एमओसी के सदस्यों ने आगामी एशियाई खेलों एवं पेरिस ओलंपिक के पहले के एक साल के लिए अपने रोडमैप पर भी चर्चा की।

****

एमजी/एएम/जेके/एसके


(Release ID: 1900564) Visitor Counter : 325