प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने महामहिम निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को साइप्रस का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

Posted On: 13 FEB 2023 10:50PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महामहिम निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को साइप्रस का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“साइप्रस के राष्ट्रपति चुने जाने पर महामहिम निकोस @Christodulides को बधाई। मैं भारत-साइप्रस संबंधों को बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

*****

एमजी/एएम/आर


(Release ID: 1899012) Visitor Counter : 382