वित्‍त मंत्रालय

बजट 2023-24 में विनिर्दिष्‍ट सिगरेटों पर राष्‍ट्रीय आपदा आकस्मिकता शुल्‍क में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्‍ताव  

Posted On: 01 FEB 2023 12:46PM by PIB Delhi

केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज 01 फरवरी, 2023 को संसद में केन्‍द्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए विनिर्दिष्ट सिगरेटों पर राष्‍ट्रीय आपदा आकस्मिकता शुल्‍क (एनसीसीडी) को संशोधित करते हुए उसमें लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्‍ताव किया।

c

विनिर्दिष्ट सिगरेटों पर एनसीसीडी इससे पूर्व तीन साल पहले संशोधित किया गया था। सिगरेटों पर एनसीसीडी शुल्‍क दर (02.02.2023 से लागू):  

सामान का विवरण

उत्‍पाद शुल्‍क की दरें

 

से (1000 रुपए प्रति स्टिक)

तक (1000 प्रति स्टिक)

फिल्‍टर सिगरेटों के अति‍रिक्‍त 65 मि.मी. तक लंबी

200

230

65 मि.मी. से अधिक लंबी परंतु 70 मि.मी. तक की लंबाई वाली फिल्‍टर सिगरेटों के अतिरिक्‍त

250

290

65 मि.मी. तक की लंबाई वाली फिल्‍टर सिगरेटें

440

510

65 मि.मी. से अधिक लंबी परंतु 70 मि.मी. तक फिल्‍टर सिगरेटें

440

510

70 मि.मी से अधिक लंबी परंतु 75 मि.मी. तक फिल्‍टर सिगरेटें

545

630

अन्‍य सिगरेटें

735

850

तंबाकू की प्रतिस्‍थानी अन्‍य सिगरेटें

600

690

  

***

आरएम/एमजी/आरएनएम



(Release ID: 1895299) Visitor Counter : 440