प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के लिए दुनिया के नेताओं को धन्यवाद दिया

Posted On: 26 JAN 2023 9:02PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के लिए दुनिया के नेताओं को धन्‍यवाद दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“धन्यवाद प्रधानमंत्री @AlboMP। ऑस्ट्रेलिया दिवस पर आपको और ऑस्ट्रेलिया के मैत्रीपूर्ण लोगों को शुभकामनाएं।”

नेपाल के प्रधानमंत्री के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद @cmprachanda जी!”

भूटान के प्रधानमंत्री के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद @PMBhutan डॉ. लोटे त्शेरिंग! भारत हमारे दोनों देशों की प्रगति और समृद्धि के लिए भूटान के साथ अपनी अनूठी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है।”

मालदीव के राष्ट्रपति के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, राष्ट्रपति @ibusolih। भारत-मालदीव साझेदारी द्वारा हासिल की गई निरंतर प्रगति को देखकर खुशी हुई, जो साझे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है।”

इजराइल के प्रधानमंत्री के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“भारत के गणतंत्र दिवस पर आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद पीएम @netanyahu। हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।”

फ्रांस के राष्ट्रपति के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“भारत के गणतंत्र दिवस पर आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं मेरे प्रिय मित्र @EmmanuelMacron। मैं भारत की जी20 की अध्यक्षता और भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ की सफलता के लिए साथ मिलकर काम करने की आपकी प्रतिबद्धता को साझा करता हूं। भारत और फ्रांस मिलकर वैश्विक कल्याण की दिशा में एक ताकत हैं।”

मॉरीशस के प्रधानमंत्री के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“धन्यवाद, पीएम @KumarJugnauth। आधुनिक गणराज्य के रूप में हमारी साझा यात्रा में, हमारे दोनों देश जन-केंद्रित विकास में निकटता से भागीदारी कर रहे हैं।

मॉरीशस के साथ हमारी गौरवशाली साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उत्सुक हूं।”

***

एमजी/एएम/आर/एजे



(Release ID: 1894059) Visitor Counter : 411