प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने विधान सौध, बेंगलुरु में संत कवि श्री कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 11 NOV 2022 11:09AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विधान सौध, बेंगलुरु में संत कवि श्री कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।

श्री कनक दास को श्रद्धांजलि देने के बाद, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया: “आज, कनक दास जयंती के शुभ अवसर पर, मैंने बेंगलुरु में श्री कनक दास को श्रद्धांजलि दी। हमें भक्ति का मार्ग दिखाने, कन्नड़ साहित्य को समृद्ध करने और सामाजिक एकता का संदेश देने के लिए हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि देने के बारे में भी ट्वीट किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई और कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत सहित अन्य लोग भी थे।

*****

एमजी/एएम/जेके


(रिलीज़ आईडी: 1875124) आगंतुक पटल : 445
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam