प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने अभियंता दिवस पर अभियंताओं को बधाई दी


प्रधानमंत्री ने अभियंता दिवस पर सर एम. विश्वेश्वरैया को याद किया

प्रविष्टि तिथि: 15 SEP 2022 9:10AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अभियंता दिवस पर अभियंताओं को बधाई दी है। श्री मोदी ने अभियंता दिवस पर सर एम. विश्वेश्वरैया के अभूतपूर्व योगदान को भी याद किया है।

ट्वीट की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा;

"सभी अभियंताओं को #EngineersDay पर बधाई। हमारे देश में अभियंताओं का एक कुशल और प्रतिभाशाली समूह है, जो राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहा है। हमारी सरकार नए इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थापना समेत इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के लिए अवसंरचना का विस्तार कर रही है।"

"#EngineersDay पर, हम सर एम. विश्वेश्वरैया के अभूतपूर्व योगदान को याद करते हैं। कामना है कि वे इंजीनियरों की आनेवाली पीढ़ियों को स्वयं को विशिष्ट बनाने के लिए प्रेरित करते रहें। मैं पिछले #मन की बात कार्यक्रमों में से एक से, एक अंश भी साझा कर रहा हूं, जहां मैंने इस विषय पर बात की थी।"

 

*******

एमजी/एएम/जेके


(रिलीज़ आईडी: 1859457) आगंतुक पटल : 464
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada