प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने सीबीएसई के बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों को बधाई दी


प्रधानमंत्री ने छात्रों से अपनी अंतरात्मा की आवाज का अनुसरण करने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री ने अपने परिणामों से खुश नहीं होने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किया

Posted On: 22 JUL 2022 2:05PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीएसई के बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों को बधाई दी है।

ट्वीट की एक श्रृंखला के माध्यम से, प्रधानमंत्री ने कहा:

“मेरे उन सभी युवा मित्रों को बधाई जिन्होंने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन युवाओं का धैर्य और समर्पण बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने इन परीक्षाओं की तैयारी ऐसे समय में की जब मानवता एक ऐतिहासिक चुनौती का सामना करना कर रही थी और यह सफलता अर्जित की।”

“असंख्य अवसर हमारे युवा परीक्षा योद्धाओं, जिन्होंने सीबीएसई कक्षा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मैं उनसे अपनी अंतरात्मा की आवाज का अनुसरण करने और उन विषयों को चुनने का आग्रह करता हूं जिनके प्रति वे उत्साही हैं। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

“कुछ छात्र अपने परिणामों से खुश नहीं हो सकते हैं, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि महज एक परीक्षा कभी भी उनकी पहचान को परिभाषित नहीं करेगी। मुझे यकीन है कि आने वाले समय में उन्हें और सफलता मिलेगी। इस साल के पीपीसी को भी साझा कर रहा हूं जिसमें हमने परीक्षा से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की थी।”   

*****

 

एमजी/एएम/आर/सीएस



(Release ID: 1843947) Visitor Counter : 326