आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का मंगलोत्सव

प्रविष्टि तिथि: 20 JUN 2022 12:13PM by PIB Delhi

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के साथ पड़ रहा है। इस क्रम में आयुष मंत्रालय ने देशभर के 75 प्रमुख स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की योजना बनाई है। इस कदम से विश्वस्तर पर भारत को ब्रांड के रूप में पेश करने में सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री मैसुरु, कर्नाटक में कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे।

आवासन और शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप एस. पुरी नई दिल्ली में लाल किले पर कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन करने में पतंजलि योगपीठ, मंत्रालय का सहयोग कर रहा है। श्री पुरी के साथ मंच पर आचार्य बाल कृष्ण उपस्थित रहेंगे। पातंजलि योगपीठ तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों को मिलाकर लगभग 12,000 लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। योग कार्यक्रम आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार आयोजित होंगे। याद रहे कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के लिये आयुष मंत्रालय ही नोडल मंत्रालय है।

इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की विषयवस्तु मानवता के लिये योग है, क्योंकि कोविड-19 महामारी की पराकाष्ठा के दौरान योग ने बीमारी की पीड़ा को कम करने में मानवजाति की सेवा की थी। इसके साथ ही कोविड-19 के बाद उभरने वाले भू-राजनीतिक परिदृश्य को संभालने, करुणा, दया और एकता की भावना के बल पर लोगों को एक-दूसरे के करीब लाने तथा आपदा को सहन करने में पूरी दुनिया में लोगों की मदद की थी।

***

एमजी/एएम/एकेपी/सीएस


(रिलीज़ आईडी: 1835481) आगंतुक पटल : 542
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Marathi , Marathi , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Telugu