शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूली पाठ्यक्रम में योग को शामिल करने की सलाह दी


श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ईसीसीई से 12वीं कक्षा तक योग को प्राथमिकता देने की अपील की

​​​​​​​केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री ने राष्ट्रीय योग ओलंपियाड- 2022 और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

Posted On: 18 JUN 2022 2:02PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय योग ओलंपियाड- 2022 और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री श्री सुभाष सरकार भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय योग ओलंपियाड 18 से 20 जून 2022 तक शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष 26 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों तथा शिक्षा के क्षेत्रीय संस्थानों के डिमॉन्‍सट्रेशन मल्‍टी पर्पस स्‍कूलों के लगभग 600 छात्र आगामी राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में भाग लेंगे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि योग ने विशेष रूप से कोविड के बाद के समय में परेशानियों को कम करने और लचीलेपन के निर्माण के माध्‍यम से मानवता की सेवा की है। श्री प्रधान ने रेखांकित किया कि स्वस्थ विकल्पों को प्रोत्साहित करने और लोगों को एक साथ और भी निकट लाने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने उपयुक्‍त तरीके से इस वर्ष की थीम को योग फॉर ह्यूमैनिटी के रूप में चुना है। उन्होंने यह भी कहा कि योग विश्‍व को भारत का उपहार है और जब से संयुक्त राष्ट्र साधारण परिषद ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को अपनाया है, तब से इसे विश्व स्तर पर प्रचुर लोकप्रियता मिली है। उन्होंने कहा कि योग अच्छे स्वास्थ्य और कल्‍याण की खोज में विश्‍व को एकजुट कर रहा है।

श्री प्रधान ने जोर देकर कहा कि एनईपी 2020 छात्रों और शिक्षकों दोनों के शारीरिक और भावनात्मक कल्याण पर विशेष बल देता है। उन्होंने कहा कि खेल-एकीकृत शिक्षा से खेल भावना का विकास होगा और छात्रों को फिटनेस को आजीवन दृष्टिकोण के रूप में अपनाने में मदद मिलेगी।

श्री प्रधान ने कहा कि योग स्वास्थ्य, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा का अभिन्न अंग है। उन्होंने एनसीईआरटी को हमारे पाठ्यक्रम में योग के प्राचीन ज्ञान को शामिल करने का सुझाव दिया। उन्‍होंने कहा कि जहां हम एनसीएफ को विकसित करने की प्रक्रिया में हैं, हमें ईसीसीई से 12वीं कक्षा तक योग को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने एनसीईआरटी को स्कूल, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर योग ओलंपियाड आयोजित करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक के स्कूली छात्रों को शामिल करने से योग की विरासत को आगे बढ़ाया जा सकेगा और योग को जीवन शैली बनाने में भी मदद मिलेगी।

श्री प्रधान ने उन सभी चयनित छात्रों को बधाई दी जो राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में अपने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने ब्लॉक स्तर से उनकी सहभागिता के लिए उनकी सराहना की।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री सुभाष सरकार ने कहा कि योग को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के एक भाग के रूप में लोकप्रिय बनाना होगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य ऐसी शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देना है जो नागरिकों को देश को एक समेकित तरीके से देखने की दृष्टि प्रदान करे। उन्होंने यह भी कहा कि योग ओलंपियाड में छात्रों द्वारा आसन, प्राणायाम, क्रिया, ध्यान आदि का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे वे योग के महत्व को प्रायोगिक रूप से समझ सकेंगे। उन्होंने योग के मूल्यों पर फिर से जोर दिया जिसे अब विश्व स्तर पर स्वीकार किया गया है और यह कैसे दुनिया भर में स्थायी जीवन शैली में तेजी लाने में सक्षम होगा।

इस वर्ष की थीम "मानवता के लिए योग" है। यह एक स्वीकृत तथ्य है कि योग आसन गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य और समग्र व्यक्तित्व को बनाए रखने में सभी के लिए लाभप्रद होते हैं।

एनसीईआरटी ने 2016 में राष्ट्रीय योग ओलंपियाड की शुरुआत की थी। कोविड-19 महामारी के दौरान भी, जब पूरी दुनिया ठप हो गई थी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करके योग की भावना को जीवित रखा गया था। उस आयोजन में केवी, एनवी के छात्रों और शिक्षा के क्षेत्रीय संस्थानों के डिमॉन्‍सट्रेशन मल्‍टी पर्पस स्‍कूलों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस वर्ष भी, राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के साथ, योग पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने योग के मूल्यों पर भी जोर दिया जो अब विश्व स्तर पर स्वीकार किए जाते हैं और बताया कि यह किस प्रकार दुनिया भर में स्थायी जीवन शैली को गति देने में सक्षम होगा।

एआईसीटीई के उपाध्यक्ष श्री एम.पी. पूनिया, एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी, एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रो. श्रीधर श्रीवास्तव, एनसीईआरटी के सचिव  प्रो. प्रत्यूष कुमार मंडल और शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा भारत के विभिन्न हिस्सों के छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

***

एमजी/एमए/एसकेजे/एमबी

 


(Release ID: 1835074) Visitor Counter : 424