प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने पिछले 8 वर्षों में युवा विकास के लिए किए गए प्रयासों का विवरण साझा किया

Posted On: 12 JUN 2022 3:53PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 8 वर्षों में युवा विकास के लिए सरकार के प्रयासों का विवरण साझा किया है। उन्होंने अपनी वेबसाइट, नमो ऐप और माईगोव से इन प्रयासों को समेटते हुए लेख और ट्वीट थ्रेड साझा किए।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा:

"भारत की युवा शक्ति हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारे युवा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान दे रहे हैं।

लेखों के ये सेट युवा विकास के कुछ मुख्य प्रयासों को संक्षेप में प्रस्तुत करते हैं। #8साल युवा शक्ति के नाम

हमारी सरकार में 8 साल युवाओं को उनके सपनों को प्राप्त करने और उनकी क्षमता को पूरा करने में सक्षम बनाने के बारे में रहे हैं। इस थ्रेड पर एक नजर….

#8साल युवा शक्ति के नाम

देश की युवा शक्ति न्यू इंडिया का आधारस्तंभ है और बीते आठ वर्षों में हमने इसे सशक्त करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। नई शिक्षा नीति हो या आईआईटी और आईआईएम का विस्तार, नए स्टार्ट-अप्स और यूनिकॉर्न से लेकर खेलो इंडिया केंद्र तक, इन सबके साथ युवाओं के लिए हर जरूरी पहल की गई है।

 

 

****

एमजी/एमए/एसकेएस/सीएस


(Release ID: 1833333) Visitor Counter : 1070