प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने साझा किए 8 साल : सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण- 'सेवा के 8 साल- कई क्षेत्रों में भारत की विकास यात्रा
Posted On:
30 MAY 2022 5:41PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने narendramodi.in और नमो ऐप पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 वर्षों की प्रमुख झलकियां साझा की हैं।
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा:
“पिछले 8 साल लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के बारे में रहे हैं। हम सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नमो ऐप पर विकास यात्रा खंड आपको इस विकास यात्रा का अनुभव कराता है। #8YearsOfSeva
नमो ऐप पर एक ऐसा न चूकने वाला खंड है जो नवोन्मेषी तरीकों से #8YearsOfSeva दिखाता है और जिसमें क्विज़, शब्द खोज, इमेज सेक्शन का अनुमान लगाना और भी बहुत कुछ शामिल है। मैं आप सभी से, विशेषकर मेरे युवा मित्रों से इसे एक बार देखने का आग्रह करता हूं।
https://8years.narendramodi.in”
“पिछले 8 वर्ष जन आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं। इस दौरान हमारा संकल्प रहा है- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण। NaMo App के ‘विकास यात्रा’ सेक्शन से आप प्रगति की इस पूरी यात्रा का अनुभव करेंगे।
#8YearsOfSeva
NaMo App पर #8YearsOfSeva से जुड़ा एक दिलचस्प सेक्शन है। इसमें आप Quiz, Word Search, Guess the Image Section जैसे कई इनोवेटिव तरीके से देश की विकास यात्रा से जुड़ सकते हैं। मेरा आप सभी से, विशेषकर अपने युवा साथियों से अनुरोध है कि वे इसे एक बार जरूर देखें।“
**********
एमजी/एमए/एसटी/सीएस
(Release ID: 1829743)
Visitor Counter : 520
Read this release in:
Telugu
,
Odia
,
Tamil
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Malayalam