प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने फिनलैंड की पीएम से मुलाकात की

Posted On: 04 MAY 2022 4:35PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोपेनहेगन में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन से इतर, फिनलैंड की पीएम सना मरीन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली व्यक्तिगत बैठक थी।

दोनों पक्षों ने 16 मार्च 2021 को आयोजित द्विपक्षीय वर्चुअल शिखर सम्मेलन के परिणाम के कार्यान्वयन में हुई प्रगति पर संतोष जाहिर किया।

दोनों नेताओं ने इस बात का जिक्र किया कि निरंतरता, डिजिटलीकरण और विज्ञान व शिक्षा में सहयोग जैसे क्षेत्र द्विपक्षीय संबंध के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उन्होंने एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, भविष्य की मोबाइल प्रौद्योगिकियों, स्वच्छ तकनीक और स्मार्ट ग्रिड जैसी नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने फिनलैंड की कंपनियों को भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी करने और भारतीय बाजार में, खासतौर से दूरसंचार बुनियादी ढांचे और डिजिटल परिवर्तनों में मौजूद विशाल अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।

क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में अधिक सहयोग पर भी चर्चा हुई।

****

एमजी/एएम/एएस



(Release ID: 1823773) Visitor Counter : 145