गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (एसएसएसवाई) को जारी रखने की मंजूरी दी है


एसएसएसवाई को जारी रखने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अनुशंसा पर गृह मंत्रालय से प्राप्त हुआ था और यह आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है

कुल वित्तीय परिव्यय 3,274.87 करोड़ रुपये होगा

Posted On: 07 MAR 2022 3:09PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (एसएसएसवाई) और इसके घटकों को 31.03.2021 से आगे जारी रखने की मंजूरी दे दी है, जिसके लिए कुल वित्तीय परिव्यय 3,274.87 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अनुशंसा पर गृह मंत्रालय से एसएसएसवाई को जारी रखने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। यह निर्णय आजादी का अमृत महोत्सव के वर्ष के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पृष्ठभूमि

स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पात्र आश्रितों के लिए स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन की स्वीकृति दी गई है और वर्तमान में, इस योजना के तहत देश भर में 23,566 लाभार्थी शामिल हैं। पेंशन की धनराशि को समय-समय पर संशोधित किया गया है और 15.08.2016 से महंगाई राहत भी दी जा रही है।

***

एमजी/एएम/जेके/एसएस


(Release ID: 1803592) Visitor Counter : 549