रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय वायुसेना इंग्‍लैंड में कोबरा वारियर युद्धाभ्यास में भाग लेगी

प्रविष्टि तिथि: 23 FEB 2022 2:17PM by PIB Delhi

भारतीय वायु सेना 06 से 27 मार्च 2022 तक इंग्‍लैंड के वैडिंगटन में ‘एक्स कोबरा वारियर 22’ नामक एक बहु राष्ट्र वायु सेना युद्धाभ्यास में भाग लेगी। भारतीय वायु सेना के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस इंग्‍लैंड और अन्य शीर्ष वायु सेनाओं के लड़ाकू विमानों के साथ इस युद्धाभ्यास में भाग लेंगे।

इस अभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाली वायु सेनाओं के मध्‍य परिचालन प्रदर्शन करना और श्रेष्‍ठ प्रथाओं को साझा करना है, जिससे युद्ध क्षमता को बढ़ाना और मित्रता के बंधन को मजबूत बनाना है। यह एलसीए तेजस के लिए अपनी गतिशीलता और परिचालन क्षमता का प्रदर्शन करने वाला एक मंच होगा।

पांच तेजस विमान इंग्‍लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान प्रवेश (इंडक्शन) और निकास (डी-इंडक्शन) के लिए आवश्‍यक परिवहन सहायता प्रदान करेगा।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo(1)DXH1.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo(2)1S5R.jpeg

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके


(रिलीज़ आईडी: 1800531) आगंतुक पटल : 855
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Urdu , Marathi , Bengali , Tamil , Telugu , Malayalam