कोयला मंत्रालय
मंत्री श्री प्रहलाद जोशी और श्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने "भारत में सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र" की कंपनी का पुरस्कार पाने पर कोल इंडिया लिमिटेड की सराहना की
प्रविष्टि तिथि:
20 FEB 2022 5:03PM by PIB Delhi
केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने "भारत में सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र" की कंपनी का पुरस्कार पाने के लिए कोयला मंत्रालय के तहत कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सराहना की। श्री जोशी ने एक ट्वीट में प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह पुरस्कार ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक अगुवा बनने के लिए सीआईएल के प्रयासों को और गति प्रदान करेगा। कोयला, खान और रेल राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने भी प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल करने के लिए सीआईएल की सराहना की।
सीआईएल को यह पुरस्कार वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ (एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री), कोलकाता द्वारा "एनर्जी मीट एंड एक्सीलेंस अवार्ड्स फंक्शन" में प्रदान किया गया।
*****
एमजी/एएम/एके/एके
(रिलीज़ आईडी: 1799902)
आगंतुक पटल : 413