प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 22 जनवरी को विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत करेंगे


यह प्रयास प्रधानमंत्री के उस विजन से प्रेरित है जिसके अनुसार यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि देश का कोई भी हिस्सा विकास मार्ग पर पीछे न रह जाए

मिशन मोड में जिला स्तर पर विभिन्न योजनाओं की पूर्णता के लक्ष्य को प्राप्त करना इस बातचीत का उद्देश्य है

प्रविष्टि तिथि: 21 JAN 2022 6:49PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी, 2022 को सुबह करीब 11 बजे विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में सीधा फीडबैक लेंगे। इस बातचीत से कार्य निष्पादन की समीक्षा करने और चुनौतियों का पता लगाने में मदद मिलेगी।

इसका उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ मिलकर जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा मिशन मोड में विभिन्न योजनाओं की पूर्णता के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में, सरकार ने देश भर में प्रगति तथा विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं। यह सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

****

एमजी/ एएम/ एसकेएस/डीए


(रिलीज़ आईडी: 1791623) आगंतुक पटल : 538
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam