प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 17 नवम्‍बर को 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 15 NOV 2021 8:34PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 17 नवम्‍बर, 2021 को प्रात: 10 बजे 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संबोधित करेंगे।

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्‍मेलन (एआईपीओसी) भारत में व्‍यवस्‍थापिकाओं की शीर्ष संस्‍था है, जो 2021 में अपना शताब्‍दी वर्ष मना रही है। एआईपीओसी का शताब्‍दी वर्ष मनाने के लिए अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन के 82वें संस्‍करण का आयोजन 17-18 नवम्‍बर, 2021 को शिमला में किया जाएगा। प्रथम सम्‍मेलन का आयोजन भी शिमला में 1921 में किया गया था। 

इस अवसर पर लोकसभाध्‍यक्ष, हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा के उपसभापति उपस्थित रहेंगे।

 

*****

एमजी/एएम/आरके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 1772190) आगंतुक पटल : 608
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Marathi , Tamil , Gujarati , English , Urdu , Bengali , Manipuri , Punjabi , Odia , Telugu , Kannada , Malayalam