युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

छात्रों को फिट इंडिया क्विज- 2021 में क्वालीफाई करने के कई अवसर देने के लिए उसमें दो प्रारंभिक राउंड रखे गये हैं

प्रविष्टि तिथि: 15 NOV 2021 2:43PM by PIB Delhi

मुख्य विशेषताएं-

  • प्रारंभिक दौर के विजेता दिसंबर के महीने में राज्य के राउंड में भाग लेंगे
  • राज्य के राउंड के विजेता जनवरी-फरवरी 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे

फिट इंडिया क्विज का पहला आयोजन, जिसे इस साल के प्रारंभ में शुरू किया गया था, अब इसके दो प्रारंभिक राउंडहोंगे, ताकि छात्रों को परीक्षा देने में एक या दोनों अवसरों का लाभ उठाने का मौका मिले।

दोनों प्रारंभिक राउंड के बाद, अगले चरण के लिए छात्रों को शॉर्टलिस्ट करने हेतु दोनों परीक्षणों की एक संयुक्त मेधा सूची तैयार की जाएगी। जो छात्र दो बार उपस्थित हुए हैं, उन्हें दोनों परीक्षणों में से सर्वश्रेष्ठ स्कोर का लाभ प्रदान करने के लिए विचार किया जाएगा।

दूसरे प्रारंभिक राउंड की तारीख और समय की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

प्रारंभिक राउंड के विजेता फिर दिसंबर के महीने में राज्य के राउंड में भाग लेंगे और राज्य के राउंड के विजेता जनवरी-फरवरी 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।

प्रत्येक स्तर पर क्विज के विजेताओं के पास नकद पुरस्कार जीतने का मौका होगा और साथ ही उन्हें भारत का पहला फिट इंडिया स्टेट/नेशनल लेवल क्विज चैंपियन कहा जाएगा।

प्रश्नोत्तरी का मुख्य उद्देश्य भारत के समृद्ध खेल इतिहास के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करना और उन्हें भारत के सदियों पुराने स्वदेशी खेलों और हमारे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय खेल नायकों के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करना है।

***

एमजी/एएम/एसकेएस/एचबी

 


(रिलीज़ आईडी: 1771958) आगंतुक पटल : 357
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam