संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

यूपीएससी ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की

प्रविष्टि तिथि: 20 OCT 2021 3:01PM by PIB Delhi

भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के यादगार अवसर के उपलक्ष्य में राष्ट्र "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रहा है। इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनते हुए और इस दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आयोग की परीक्षाओं/भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले या आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), और बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) के अभ्यर्थियों की सहायता के उद्देश्य से एक 'हेल्पलाइन' (टोल फ्री नंबर 1800118711) शुरू की है।

यह पहल ऐसे उम्मीदवारों की पूछताछ की प्रक्रिया को आसान बनाने के आयोग के प्रयास का भी एक हिस्सा है।

हेल्पलाइन सभी कार्य दिवसों (कार्यालय समय के दौरान) पर चालू रहेगी। उपरोक्त श्रेणियों के अभ्यर्थी यदि किसी भी परीक्षा/भर्ती के आवेदन पत्र को भरने में किसी भी कठिनाई का सामना कर रहे हैं या आयोग की परीक्षाओं/भर्ती से संबंधित कोई पूछताछ करना चाहते हैं, तो वे सहायता के लिए इस समर्पित हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

******

एमजी/एएम/केसीवी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1765174) आगंतुक पटल : 916
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam