कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयले की बिक्री के लिए ग्यारह कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरूआत

Posted On: 27 SEP 2021 12:50PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के मनोनीत प्राधिकरण ने आज ग्‍यारह कोयला खानों (कोयला खान विशेष प्रावधान अधिनियम की किश्त 12 के तहत 4 खदानें) और एमएमडीआर अधिनियम की दूसरी किश्त के तहत 7 खदानों की बिक्री के लिए नीलामी प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरूआत की। इन 11 खदानों में से छह पूरी तरह से खोजी गई हैं और पांच आंशिक रूप से खोजी गई हैं। ये वह खदानें थीं जिनकी इस साल 25 मार्च को पहले नीलामी प्रयास में पेशकश की गई थी और उन्हें एकल बोलियां प्राप्‍त हुई थीं।

यह नीलामी प्रक्रिया दो चरण में पारदर्शी और प्रतिशत राजस्‍व हिस्‍सेदारी के आधार पर ऑनलाइन तरीके से की जाएगी। नीलामी प्रक्रिया की मुख्‍य विशेषताओं में राष्ट्रीय कोयला सूचकांक की शुरूआत, कोयला खनन के क्षेत्र में बिना किसी पूर्व अनुभव के हिस्‍सा लेने में आसानी, कोयले के उपयोग में पूर्ण लचीलापन, बेहतर भुगतान संरचना, शीघ्र उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन के जरिये दक्षता संवर्धन और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल शामिल है।

निविदा दस्तावेज की बिक्री 27 सितंबर, 2021 से शुरू होगी। खदानों, नीलामी की शर्तों, समय-सीमा आदि का विवरण एमएसटीसी, नीलामी मंच (https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/coalblock/index.jsp) पर देखा जा सकता है।

***

एमजी/एएम/जेके/एसएस


(Release ID: 1758536) Visitor Counter : 532