संघ लोक सेवा आयोग
केवल महिला उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
Posted On:
24 SEP 2021 1:17PM by PIB Delhi
महिला उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II) के लिए आवेदन करने की अनुमति को लेकर डब्ल्यूपी (सी) संख्या. 1416/2020 कुश कालरा बनाम यूओआई और अन्य द्वारा दायर याचिका पर 18 अगस्त 2021 को दिए उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में, संघ लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट (upconline.nic.in) पर आवेदन का ऑनलाइन पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है ताकि अविवाहित महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकें। इसके लिए सूचना संख्या 10/2021-एनडीए II, जो 2021/09/06 पर प्रकाशित की गई थी, के लिए एक शुद्धिपत्र जारी किया गया है।
उक्त शुद्धिपत्र आयोग की वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर उपलब्ध है। महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो 24.09.2021 से 08.10.2021 (शाम 6:00 बजे तक) तक खुली रहेगी।
एमजी/एएम /केजे
(Release ID: 1758391)
Visitor Counter : 242