प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 11 सितंबर को सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम-द्वितीय चरण के कन्या छात्रावास के निर्माण के लिये भूमि पूजन करेंगे

Posted On: 10 SEP 2021 1:08PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 सितंबर, 2021 को सरदारधाम भवन का लोकार्पण करेंगे और सरदारधाम-द्वितीय चरण के कन्या छात्रावास के निर्माण के लिये भूमि पूजन करेंगे।

सरदारधाम समाज के कमजोर वर्ग के शैक्षिक और सामाजिक विकास व उनकी प्रगति की दिशा में काम करता रहा है। इसके साथ युवाओं को रोजगार अवसर भी प्रदान कर रहा है। सरदारधाम, अहमदाबाद में स्थित है, जहां छात्रों को आधुनिक और उत्कृष्ट सुविधायें प्रदान की जाती हैं। कन्या छात्रालय में दो हजार लड़कियों को हॉस्टल सुविधा मिलेगी। यह सविधा आर्थिक मानदण्डों से इतर सभी लड़कियों को मिलेगी।

इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

 

*****


एमजी/एएम/एकेपी/सीएस


(Release ID: 1753824) Visitor Counter : 658