सूचना और प्रसारण मंत्रालय
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री श्री एल. मुरुगन, कर्नाटक राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे
राज्य मंत्री आज शाम मैसूर पहुंचेंगे और कल वहां पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
प्रविष्टि तिथि:
28 AUG 2021 6:12PM by PIB Delhi
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री श्री एल. मुरुगन, कल दोपहर, मैसूर में आकाशवाणी परिसर में भारत की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में, क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो, कर्नाटक के मैसूर फील्ड कार्यालय द्वारा आयोजित 3 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद माननीय मंत्री महोदय आकाशवाणी, मैसूर में संगीत कलाकारों की एक फोटो गैलरी नादालय का अवलोकन करेंगे।
सवेरे, आकाशवाणी की अपनी यात्रा से पहले, वे सुत्तूर मठ के परम पूज्य जगद्गुरु डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी की 106वें जयंती समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद वे मैसूर के जेएसएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस में सामुदायिक रेडियो केंद्र का उद्घाटन करेंगे।
****
एमजी/एएम/एमकेएस/एसके
(रिलीज़ आईडी: 1749978)
आगंतुक पटल : 354