प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री श्री मारियो द्रागी से टेलीफोन पर बात की

Posted On: 27 AUG 2021 10:50PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज इटली के प्रधानमंत्री महामहिम श्री मारियो द्रागी से टेलीफोन पर बात की।

दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम और इस क्षेत्र तथा दुनिया के लिए इसके प्रभावों पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कल हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और वहां फंसे हुए लोगों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने अफगानिस्तान के घटनाक्रम से उत्पन्न मानवीय संकट और दीर्घकालिक सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए जी20 के स्तर सहित अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन जैसे जी20 एजेंडा के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की। इस संदर्भ में उन्होंने सीओपी-26 जैसे अन्य आगामी बहुपक्षीय कार्यक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री ने जी20 के भीतर सार्थक रूप से विचार-विमर्श करने में इटली के सक्रिय नेतृत्व की सराहना की।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों, विशेष रूप से अफगानिस्तान की स्थिति पर संपर्क में रहने पर सहमति जताई।

******

एमजी/एएम/एएस


(Release ID: 1749788) Visitor Counter : 332