पर्यटन मंत्रालय
कोविड-19 टीके की 50 करोड़ खुराक ने पर्यटन क्षेत्र का विश्वास बढ़ाया: श्री जी किशन रेड्डी
Posted On:
09 AUG 2021 4:11PM by PIB Delhi
पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र (डोनेर) विकास मंत्री, श्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के 50 करोड़ खुराक के मुकाम को पार करने से पर्यटन क्षेत्र के विश्वास को बढ़ावा मिलेगा।
मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “50 करोड़ #कोविड टीके देने के साथ, हमने दुनिया के सामने यह साबित कर दिया है कि भारत अपने लोगों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और @नरेन्द्र मोदी सरकार के ठोस प्रयासों की मदद से महामारी से उबर रहा है! #सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन”
ट्वीट: https://twitter.com/kishanreddybjp/status/1423674302314868741?s=20
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि टीकाकरण, पर्यटन के पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, "सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम न केवल पर्यटन उद्योग को वापस पटरी पर लाने में मदद करेगा, बल्कि विदेशी पर्यटकों के विश्वास को बढ़ाएगा और इस तरह से घरेलू पर्यटन में सुधार में सहायता देगा।" श्री रेड्डी ने सभी नागरिकों और पर्यटन हितधारकों से सहयोग करने और टीकाकरण के लिए आगे आने का आग्रह किया ताकि उन्हें कोरोना विषाणु से बचाया जा सके। हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनुशंसित प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए, जिसमें सामाजिक दूरी के नियम, फेस मास्क पहनना और उचित दूरी शामिल है।
केंद्रीय मंत्री ने टीकाकरण की तेज गति के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उठाए गए कई अग्रसक्रिय कदमों को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा, "आज हम जो परिणाम देख रहे हैं, वह मुख्य रूप से प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी सरकार द्वारा किए गए अथक प्रयासों के कारण हासिल हुए हैं। हमारी सरकार ने टीके के विकास के लिए एक इनक्यूबेटर के रूप में काम किया और इसलिए हम दुनिया के किसी भी देश की तुलना में प्रतिदिन अधिक लोगों को टीका लगाने में सक्षम हुए।
केंद्रीय मंत्री ने फ्रंट-लाइन (अग्रिम पंक्ति) कर्मियों और अन्य चिकित्सा कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा,“मैं सभी फ्रंट-लाइन स्वास्थ्य कर्मियों को सलाम करना चाहता हूं जिनमें डॉक्टर, नर्स, नगरपालिका कर्मी, आशा कार्यकर्ता और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ 'सुरक्षा कवच' का काम किया है।"
श्री रेड्डी ने कहा कि 21 जून, 2021 से शुरू हुए सार्वभौमिक कोविड-19 टीकाकरण के नए चरण के बाद से जिस गति से टीकाकरण अभियान चलाया गया है, उससे लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हुई है। उन्होंने कहा, “हमेंआखिरी 10 करोड़ टीके देने में केवल 20 दिन लगे और यह उस सक्रियता को दिखाता है, जिसके साथ सरकार सार्वभौमिक टीकाकरण की दिशा में काम कर रही है।”
***
एमजी/एएम/पीके/एसएस
(Release ID: 1744141)
Visitor Counter : 327