रक्षा मंत्रालय

आजादी के 75 साल - आजादी का अमृत महोत्सव


भारत के स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की प्रतिमाओं के रख-रखाव व सम्मान के लिए वीरता पुरस्कार पोर्टल व एनसीसी की अनूठी पहल

Posted On: 14 JUL 2021 3:51PM by PIB Delhi

स्वतंत्रता का 75 वां वर्ष मनाने के लिए वीरता पुरस्कार पोर्टल और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने संयुक्त रूप से सशस्त्र बलों और राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अन्य लोगों के वीरों का सम्मान करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक अनूठी योजना शुरू की है। इस पहल के तहत, बहादुरों की मूर्तियों की सफाई और रखरखाव का ज़िम्मा उठाया जाता है और कैडेट्स इंटरैक्टिव व्याख्यान, कविता गायन, नुक्कड़ नाटक/ नृत्य आदि के माध्यम से युद्ध नायकों और अन्य राष्ट्रीय हस्तियों के योगदान और नेतृत्व संबंधी गुणों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करेंगे

आज तक, एनसीसी ने 46 प्रतिमाओं को अपनाया है, जिनमें 10 परमवीर चक्र, 6 अशोक चक्र, 11 महावीर चक्र, चार कीर्ति चक्र, 12 वीर चक्र और तीन शौर्य चक्र शामिल हैं।

एनसीसी की इस नेक गतिविधि की अधिक से अधिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वीरता पुरस्कार पोर्टल ने एनसीसी द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों का हर सप्ताह लाइव वेबकास्ट करने का निर्णय लिया है। यह पोर्टल (https://www.gallantryawards.gov.in/) उन लोगों को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने की सुविधा प्रदान करता है जो इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने में असमर्थ हैं। इस तरह का पहला इवेंट ट्रायल बेसिस पर 7 जुलाई, 2021 को वेबकास्ट के माध्यम से लाइव किया गया था। अगला कार्यक्रम 16 जुलाई, 2021 को सुबह 11 बजे केरल के कोच्चि स्थित तिरुपुनिथरा के स्टेच्यू जंक्शन पर होगा, जहां एनसीसी द्वारा लेफ्टिनेंट कर्नल रामकृष्णन विश्वनाथन, वीर चक्र की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी जाएगी। लेफ्टिनेंट कर्नल रामकृष्णन विश्वनाथन 18 ग्रेनेडियर्स में सेकंड इन कमांड थे, जिन्होंने ऑपरेशन विजय के दौरान कारगिल के द्रास सेक्टर में तोलोलिंग पर्वत पर और उसके आसपास ऑपरेशन किया था। कारगिल युद्ध के दौरान उनके कार्यों के लिए उन्हें मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

इस पहल के अंतर्गत एनसीसी की स्थानीय इकाई एक गोद ली हुई प्रतिमा के परिसर में साप्ताहिक आधार पर सफाई और सूचना प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन करती है। एक या एक से अधिक शिक्षण संस्थानों के एनसीसी कैडेट्स को गतिविधियों को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। यह आयोजन देश के वीरों के योगदान के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने में मदद करता है। इसका उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रचारित स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित करना भी है।

यह पहल दैनिक जीवन में 'स्वच्छता' के महत्व का संदेश देती है और स्थानीय लोगों को स्थानीय स्मारकों और विरासत की देखभाल करने के लिए प्रेरित करती है। यह सामाजिक कार्यों के लिए युवा ऊर्जा के उपयोग और उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करने में भी योगदान देता है। एनसीसी की इस पहल को सभी घटकों ने प्रोत्साहित किया है।

आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के लिए वीरता पुरस्कार पोर्टल पर लॉग ऑन करें। लोग एक मूर्ति का सुझाव भी दे सकते हैं जिसे स्थानीय एनसीसी इकाई द्वारा अपनाया जाना चाहिए। सुझाव पोर्टल पर भेजे जा सकते हैं।

*****

एमजी/एएम/एबी/डीवी



(Release ID: 1735654) Visitor Counter : 444