प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने मंत्रिपरिषद में शामिल किये गये सभी मंत्रियों को बधाई दी

Posted On: 07 JUL 2021 8:52PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उन सभी सहकर्मियों को बधाई दी है, जिन्होंने आज शपथ ग्रहण की है। उन्होंने मंत्री के रूप में उनके बेहतर कार्यकाल की शुभकामनायें दीं।

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं उन सभी सहकर्मियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने आज शपथ ग्रहण की और उन्हें मंत्री के रूप में उनके बेहतर कार्यकाल की शुभकामनायें देता हूं। हम सब जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये काम जारी रखेंगे तथा मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे। #Govt4Growth”

 

***

एमजी/एएम/एकेपी/एसएस


(Release ID: 1733553) Visitor Counter : 418