रक्षा मंत्रालय

सेना प्रमुख ने पूर्वोत्तर में सैन्य तैयारी और सुरक्षा हालात का जायजा लिया

प्रविष्टि तिथि: 21 MAY 2021 8:03AM by PIB Delhi

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिन के दौरे पर 20 मई, 2021 को दिमापुरा (नगालैंड) पहुंचे। उनके दौरे का उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश की उत्तरी सरहद पर सैन्य तैयारी और पूर्वोत्तर के दूर-दराज के इलाको में सुरक्षा हालात का जायजा लेना था।

दिमापुर के कोर मुख्यालय पहुंचने पर सेना प्रमुख को जनरल ऑफीसर कमांडिंग स्पियर कोर ले.जन. जॉनसन मैथ्यू और डिविजन कमांडरों ने पूर्वोत्तर सीमा पर सैन्य तैयारी और मौजूदा हालात से अवगत कराया।

सेना प्रमुख ने शानदार चौकसी कायम रखने के लिये सभी सैन्य कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेना हर वक्त चौकस रहे और एल.ए.सी. पर होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे।

कार्यक्रम के अनुसार सेना प्रमुख 21 मई, 2021 को नई दिल्ली लौट आयेंगे।

***

एमजी/एएम/एकेपी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1720516) आगंतुक पटल : 429
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Tamil , Telugu