रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

एम्फोटेरिसिन-बी की कमी जल्द दूर होगी- श्री मनसुख मंडाविया


5 और फार्मा कंपनियों को तीन दिनों के भीतर भारत में इसके उत्पादन के लिए नई दवा संबंधित स्वीकृति मिली

भारतीय कंपनियों ने एम्फोटेरिसिन-बी की 6 लाख शीशियों के आयात का दिया ऑर्डर

Posted On: 20 MAY 2021 7:03PM by PIB Delhi

केन्द्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने आज घोषणा की कि एम्फोटेरिसिन-बी की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा। एम्फोटेरिसिन-बी का उपयोग म्यूकोरमाइकोसिस के उपचार के लिए किया जाता है।

https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1395366089916260352?s=20

मंत्री महोदय ने बताया कि तीन दिनों के भीतर मौजूदा 6 फार्मा कंपनियों के अलावा 5 और फार्मा कंपनियों को भारत में इसके उत्पादन के लिए नई दवा से संबंधित स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा फार्मा कंपनियों ने पहले ही उत्पादन बढ़ाना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों ने एम्फोटेरिसिन-बी की 6 लाख शीशियों के आयात के ऑर्डर भी दिए हैं।

श्री मंडाविया ने कहा कि सरकार स्थिति को सुचारू बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

***

एमजी/एएम/एसएस/एसएस


(Release ID: 1720493) Visitor Counter : 180