रक्षा मंत्रालय

कोविड़ -19 की दूसरी लहर के खिलाफ अभियान में एमएनएस अधिकारी मजबूती से डटे

Posted On: 12 MAY 2021 2:45PM by PIB Delhi

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के नर्सिंग अधिकारी स्वास्थ्य देखभाल के कामकाज से जुड़े उन पेशेवरों में से हैं जो दूसरी कोविड-19 लहर के विरुद्ध देश की मौजूदा लड़ाई में सबसे आगे हैं । कोविड-19 रोगियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सशस्त्र बलों के विभिन्न अस्पतालों में अधिकारियों को तैनात किया जाता है । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी और पटना में नए जुटाए गए कोविड-19 अस्पतालों के लिए 294 एमएनएस अधिकारियों को जुटाया जा रहा है ।

कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से एमएनएस के नर्सिंग अधिकारी ईमानदारी और साहस के साथ राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं । उन्होंने ऑपरेशन नमस्ते और ऑपरेशन समुद्र सेतु के सिलसिले में विभिन्न स्वदेश वापसी मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

एमएनएस अधिकारी देश के युद्ध प्रयासों, मानवीय सहायता, बचाव अभियान, एम्बुलेंस ट्रेनों, चिकित्सा जहाजों और पनडुब्बियों का अभिन्न हिस्सा रहे हैं । वे भारत में सैनिकों की देखभाल के लिए लेह, राजौरी, डोडा, कारगिल और कई अन्य दूर-दराज वाले क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं । उन्हें संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के साथ कांगो, सूडान, लेबनॉन, ताजिकिस्तान आदि देशों में शांति मिशन के लिए तैनात किया जाता है। जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के अशांत क्षेत्रों में संघर्ष में शामिल सैनिकों को प्रदान की जा रही व्यापक देखभाल इन अधिकारियों की तैयारियों और धैर्य में योगदान देती है । एमएनएस अधिकारी सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र से लेकर भारत की विशाल मरुभूमि तक भारतीय सैनिकों की सेवा करते हैं ।

एमएनएस के नर्सिंग अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 के विषय यानी 'नर्सेज़ ए वॉयस टू लीड, ए विजन फॉर फ्यूचर हेल्थकेयर' को कायम रखते हुए ज़रूरतमंद लोगों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । हर साल दिनांक 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस मनाया जाता है ।

***

एमजी/एएम/एबी/डीए


(Release ID: 1718100) Visitor Counter : 249