स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

डब्ल्यूएचओ ने चिंताजनक वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत बी.1.617 के साथ “भारतीय वैरिएंट” शब्द नहीं जोड़ा है

Posted On: 12 MAY 2021 12:57PM by PIB Delhi

विभिन्न मीडिया में ऐसे समाचार आए हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बी.1.617 को एक वैश्विक चिंता वाले वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया है। इनमें से कुछ रिपोर्ट में बी.1.617 वैरिएंट का उल्लेख कोरोना वायरस के भारतीय वैरिएंट के रूप में किया है।

ये मीडिया रिपोर्ट्स निराधार और बेबुनियाद हैं।

यह स्पष्ट किया जाता है कि डब्ल्यूएचओ ने अपने 32 पृष्ठ के दस्तावेज में कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरिएंट के साथ भारतीय वैरिएंट शब्द नहीं जोड़ा है।

वास्तव में, इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट में भारतीय शब्द का ही उपयोग नहीं किया गया है।

****

एमजी/एएम/एमपी/एसएस


(Release ID: 1717908) Visitor Counter : 497