प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने कोविड प्रबंधन के लिए सेना की तैयारियों और पहलों की समीक्षा की

Posted On: 29 APR 2021 1:24PM by PIB Delhi

चीफ फ आर्मी स्टाफ जनरल एमएम नरवणे ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

उन्होंने कोविड प्रबंधन में सहायता के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20210429-WA00288PD8.jpg

जनरल एमएम नरवणे ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि विभिन्न राज्य सरकारों को सेना का मेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि सेना देश के विभिन्न भागों में अस्थायी अस्पतालों का निर्माण कर रही है।

जनरल एमएम नरवणे ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि जहां कहीं भी संभव है, सेना आम नागरिकों के लिए अपने अस्पताल खोल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक अपने निकटतम सैन्य अस्पतालों में संपर्क कर सकते हैं।

जनरल एमएम नरवणे ने प्रधानमंत्री को बताया कि सेना आयातित क्सीजन टैंकरों तथा वाहनों के लिए, जहां उन्हें प्रबंधित करने के लिए विशिष्ट कौशलों की आवश्यकता होती है, मैनपावर के साथ उनकी सहायता कर रही है।

*****

एमजी/एएम/एसकेजे



(Release ID: 1714826) Visitor Counter : 310