PIB Headquarters

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 20 APR 2021 6:20PM by PIB Delhi

 

 

भारत का कुल टीकाकरण कवरेज 12.71 करोड़ के पार

बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 32 लाख से ज्यादा खुराक दी गई

10 राज्यों में 78 फीसदी नए मामले दर्ज किए गए, 62 प्रतिशत सक्रिय मामले 5 राज्यों में

राष्ट्रीय मृत्यु दर और कम होकर 1.18 पर पहुंची

केंद्रीय गृह सचिव ने सभी केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19, नियंत्रण और अन्य जनस्वास्थ्य उपायों की स्थिति की समीक्षा की

जांच और ढांचागत सुविधाएं, बड़े नियंत्रण क्षेत्र बनाने, कोविड उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से लागू करने और आवाजाही पर रोक लगाने की सलाह

सभी एम्स ने ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों और आईसीयू-वेटिलेटर्स वाले बिस्तरों की संख्या बढ़ाई

 

#Unite2FightCorona

#IndiaFightsCorona

 

पत्र सूचना कार्यालय

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

भारत सरकार

 

Image

 

भारत में वैक्सीन की कवरेज 12.71 करोड़ के पार पहुंची, बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 32 लाख से ज्यादा खुराक दी गई

दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत लगाए गए कोविड-19 टीकों की कुल संख्या 12.71 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। आज सुबह 7 बजे तक जारी अंतरिम रिपोर्ट के तहत 18,83,241 सत्रों के माध्यम से टीके की कुल 12,71,29,113 खुराक (10,96,59,181 पहली खुराक और 1,74,69,932 दूसरी खुराक) दी गई।

टीकाकरण अभियान के 94वें दिन (19 अप्रैल, 2021) टीके की 32,76,555 खुराक दी गई। भारत के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी का रुझान दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों में 2,59,170 नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान सहित 10 राज्यों में नए मामले दर्ज किए गए हैं।

भारत में कुल सक्रिय मामलों का दबाव 20,31,977 के स्तर पर पहुंच गया है। यह देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 13.26 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों में 1,02,648 बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज भारत में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,31,08,582 हो गई। राष्ट्रीय रिकवरी दर 85.56 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 1,54,761 लोग स्वस्थ हुए। राष्ट्रीय मृत्यु दर में कमी आ रही है और वर्तमान में यह 1.18 प्रतिशत के स्तर पर है। पिछले 24 घंटों में 1,761 लोगों की मृत्यु  हुई।

अधिक जानकारी के लिए-

 

केन्द्रीय गृह सचिव ने सभी केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड 19 की वर्तमान स्थिति, उसके नियंत्रण और अन्य जन स्वास्थ्य उपायों की समीक्षा की

केन्द्रीय गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्ला ने आज केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सभी केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही उसके प्रबन्धन और हालात का सामना करने की नीति बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल, डीएचआर के सचिव एवं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसन्धान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव भी उपस्थित रहे। सभी केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों ने भी आज इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया।

गृह सचिव ने कहा कि देशभर में कोविड 19 के नए मामलों में बड़ी तेजी से वृद्धि हुई है। 01 जनवरी 2021 को भारत में बताए गए 20,000 मामले 15 अप्रैल 2021 के बाद से रोजाना 10 गुना बढ़ चुके हैं (हर दिन 2 ,00,000 से अधिक मामले)। पिछले 11 दिनों में, 09 अप्रैल 2021 को मिले 1.31 लाख मामले अब लगभग दोगुना होकर 20 अप्रैल 2021 को 2.73 लाख हो गए हैं।

एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सभी केंद्र शासित प्रदेशों में नए कोविड मामलों, साप्ताहिक परीक्षणों, साप्ताहिक पुष्टि दर, सप्ताह में हो रही मौतों तथा आरटी पीसीआर परीक्षणों और रैपिड एंटीजेन टेस्ट की स्थिति/अनुपात का विवरण दिया गया।

अधिक जानकारी के लिए-

 

सभी एम्स में ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड के साथ-साथ आईसीयू-वेंटीलेटर वाले बेड्स की संख्या बढ़ाई गई

भारत सरकार के निर्देशानुसार, सभी एम्स (एम्स नई दिल्ली, भुवनेश्वर, भोपाल, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, मंगलागिरी, नागपुर; जेआईपीएमईआर पुडुचेरी; और पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ समेत) में ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड्स के साथ-साथ वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेडों की संख्या को बढ़ाया गया है।

इन एम्स के पास 1448 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड और 519 आईसीयू-वेंटिलेटर बेड्स है। ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड की संख्या बढ़कर 2113 हो चुकी है, जबकि आईसीयू-वेंटिलेटर बेड की संख्या 676 है।

भारत सरकार के इस फैसले से जिन राज्यों में ये एम्स स्थित हैं, उन राज्यों को राहत मिलेगी, जहां बेड्स की कमी बताई जा रही थी।

अधिक जानकारी के लिए-

 

श्रमिकों की शिकायतें दूर करने के लिए 20 नियंत्रण कक्षों को दोबारा सक्रिय बनाया गया

कोविड-19 के उभार और बाद में राज्य सरकारों की ओर से कुछ प्रतिबंधों को देखते हुए, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने देश भर में मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के तहत विभिन्न राज्यों के साथ समन्वय करते हुए अप्रैल 2020 में प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए स्थापित 20 नियंत्रण कक्षों को दोबारा सक्रिय बनाया गया है। पिछले साल लाखों श्रमिकों ने इस सुविधा का इस्तेमाल किया था और अपनी शिकायतों का समाधान पाया था।

परेशानी का सामना करने वाले श्रमिक ईमेल, मोबाइल और व्हाट्सएप के माध्यम से इन नियंत्रण कक्षों से संपर्क कर सकते हैं। इन नियंत्रण कक्षों को श्रम प्रवर्तन अधिकारियों, सहायक श्रम आयुक्तों, क्षेत्रीय श्रम आयुक्तों और संबंधित क्षेत्रों के उप मुख्य श्रम आयुक्तों की ओर से प्रबंधित किया जा रहा है।

अधिक जानकारी के लिए:

 

आयुष मंत्रालय ने गुजरात की कंपनी के खिलाफ उसके उत्पाद आयुध एडवांस के बारे में भ्रामक दावे करने के लिए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया

आयुष मंत्रालय से मिले पत्र पर कार्रवाई करते हुए, गुजरात के खाद्य और औषधि नियंत्रण प्रशासन के संयुक्त आयुक्त (आयुर्वेद) ने राजकोट की आयुर्वेदिक दवा निर्माता कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसने अपने उत्पाद आयुध एडवांस को लेकर भ्रामक दावे किए थे। कंपनी ने दावा किया है कि इसका उपरोक्त उत्पाद ‘कोविड-19 प्रबंधन और उपचार के लिए चिकित्सकीय रूप से जांची गई पहली दवा है’। कंपनी ने अपने उत्पाद के बारे में रेमडिसविर से तीन गुना बेहतर होने और 'आयुद्ध एडवांस का काम वहां से शुरू होता है, जहां से टीके की क्षमता खत्म हो जाती है’ का दावा किया था।

आयुष मंत्रालय के ड्रग पॉलिसी सेक्शन ने गुजरात के आयुर्वेदिक लाइसेंसिंग अथॉरिटी को उस कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसने अपने उत्पाद आयुद्ध एडवांस के लिए इस तरह के भ्रामक दावे किए थे।

अधिक जानकारी के लिए:

 

 

पीआईबी के क्षेत्र कार्यालयों से मिली सूचना

महाराष्ट्र: राज्य में कोविड पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी के बीच, महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को श्री राम नवमी, महावीरजयंती और हनुमान जयंती को बेहद सादे तरीके से मनाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए। गृह विभाग ने श्रृद्धालुओं से घर पर ही त्योहार को मनाने की अपील की है। इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने किराने की दुकानों के खुलने का समय भी सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक सिर्फ चार घंटे तक सीमित कर दिया है।

गुजरात: गुजरात सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की दरों में कटौती की है। प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर टेस्ट का शुल्क 800 रुपये की जगह 700 रुपये होगा। अगर प्रयोगशाला का कोई कर्मचारी किसी के घर पर जाकर नमूना लेकर टेस्ट करता है तो 1100 रुपये की जगह 900 रुपये शुल्क होगा। गुजरात में सोमवार को 11,403 नए मामले और 117 मौतें दर्ज की गईं।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में, कोरोना रोगियों को अब सेना के अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स में जगह दी जाएगी। संभवतः देश में पहली बार, एक राज्य सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए सैन्य संसाधनों का उपयोग शुरू किया है। भोपाल में सेना के अस्पतालों में लगभग 150, जबलपुर में 100 और सागर व ग्वालियर में प्रत्येक में 40-40 आइसोलेशन बेड्स बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने सभी पात्र लोगों को तीन महीने का राशन मुफ्त में देने का फैसला किया है। राज्य के गरीब परिवारों को एक ही बार में इसके तहत अप्रैल, मई और जून महीनों का राशन अप्रैल में ही दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़: दो अन्य जिलों सुकमा और कोंडागांव को बंद करने के साथ छत्तीसगढ़ में पूर्ण लॉकडाउन है। इसके साथ ही राज्य के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन प्रभावी हो गया है।

गोवा: सोमवार को गोवा ने महामारी का सबसे बुरा दिन देखा, क्योंकि संक्रमण के चलते 17 लोगों की मौत हो गई, जो महामारी के बीच मौतों की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में 940 नए मामले आए और मामलों के पॉजिटिव निकलने की दर 34 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

केरल: कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, केरल आज रात से 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू कर देगा। 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को राज्य में बड़े पैमाने पर कोविड टेस्ट किया जाएगा। इन दो दिनों में तीन लाख लोगों का टेस्ट किया जाएगा। मुख्य सचिव की ओर से बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के दिन 2 मई को जश्न मनाने या भीड़ जुटाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करने का निर्णय लिया गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने आज से खुद को आइसोलेशन में कर लिया, क्योंकि उनके करीबी रिश्तेदारों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। केरल में सोमवार को 15.63 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ कोविड-19 के 13,644 नए मामले सामने आए। 19,739 लोगों ने आज टीके की पहली खुराक और 10,097 लोगों ने दूसरी खुराक ली। राज्य में अब तक कुल 61,23,075 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें से 53,60,907 को पहली खुराक और 7,62,168 को दूसरी खुराक मिली है।

तमिलनाडु: सोमवार को 10,941 नए मामलों ने तमिलनाडु में कुल सक्रिय मामलों की संख्या को 75,116 पहुंचा दिया, जबकि राज्य में 44 लोगों की मौत हुई और 6,172 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए। कुल मामलों की संख्या 10,02,392 पहुंच गई, जबकि मौत के कुल मामले 13,157 हो गए। इस बीच, राज्य में सोमवार को 76,005 लोगों ने टीकाकरण कराया, इससे राज्य में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 48,14,662 हो गया। राज्य भर के जिलों और कई निजी अस्पतालों के केंद्रों ने सोमवार को टीकों का स्टॉक अपर्याप्त होने की शिकायत की। पुडुचेरी ने कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए 20 अप्रैल से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

कर्नाटक: नए मामलों की रिपोर्ट: 15785;  कुल सक्रिय मामले: 142084; कोविड से मौत के नए मामले: 146; कोविड से हुई कुल मृत्यु: 13497। राज्य में अब तक कुल 71,17,405 लोगों का टीकाकरण हो चुका है, कल लगभग 84,785 टीके लगाए गए थे। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई आर वालविल ने 20 अप्रैल को मामलों में अभूतपूर्व उछाल के साथ कोविड-19 के हालात की समीक्षा के लिए वर्चुअल माध्यम से एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की।

आंध्र प्रदेश : सोमवार सुबह बीते 24 घंटों में 27 मरीजों की मौत, 20 अक्टूबर के बाद एक दिन में सबसे अधिक मौतों, के साथ कोविड-19 से होने वाली मौतों में तेज बढ़ोतरी दिखाई दे रही है, राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 7437 मौतें हुई हैं, 5963 नए मामले सामने आए हैं, जिससे पॉजिटिविटी रेट 6.15 प्रतिशत तक पहुंच गया है। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.68 लाख हो गये। राज्य सरकार ने मौजूदा कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर चालू शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की समाप्ति की घोषणा कर दी है और आज से कक्षा 1 से 9 के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। सरकार ने मंगलवार को सभी व्यक्तियों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने और सभी शॉपिंग क्षेत्रों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किए हैं। कोविशिल्ड की सात लाख खुराक और कोवाक्सिन की एक लाख खुराक मिलने के बाद राज्य सरकार ने कोविशिल्ड की 58,000 खुराक और कोवाक्सिन की 8,000 खुराक चित्तूर जिले को आवंटित किया है, जहां संक्रमण दर बहुत अधिक है।

तेलंगाना: राज्य में सोमवार को सभी श्रेणियों के कुल 1,55,869 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और 21,352 दूसरी खुराक मिली। अब, पहली खुराक पाने वालों की कुल संख्या 27,47,831 और दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या 3,81,664 हो गई है। राज्य जनस्वास्थ्य के निदेशक श्री जी श्रीनिवासराव ने बताया कि राज्य को आज (मंगलवार) रात तक कोविड वैक्सीन की 7.5 लाख खुराक मिल जाएगी। इस बीच, राज्य में सोमवार को 5926 नए दैनिक कोविड मामले सामने आए और 18 मौतों की संख्या दर्ज की गई, जिसमें राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 3,61,359 और मौतों की संख्या 1856 हो गई। राज्य के उच्च न्यायालय ने सोमवार को राज्य सरकार को राज्य में तेजी से फैल रहे कोविड मामलों को रोकने के लिए 48 घंटे के भीतर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिसके विफल रहने पर वह खुद कदम उठाएगा। हाई कोर्ट ने सरकार से सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नियंत्रण के लिए नाइट कर्फ्यू लागू करने और सार्वजनिक जगहों पर भीड़ को रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने पर तेजी से निर्णय लेने के लिए कहा है।

असम: राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए अधिकतम शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया है। घर से नमूना एकत्रित करने पर यह 700 रुपये होगा। रैपिड एंटीजन टेस्ट की दर 250 रुपये है। असम में कोविड-19 के दैनिक मामले छह महीने के अंतराल के बाद फिर से 1000 पार कर गए। राज्य भर में किए गए 65,310 टेस्ट में से सोमवार को कुल 1367 नए पॉजिटिव मामले पता चले।

मणिपुर: कोविड से एक और मौत दर्ज होने के साथ कुल संख्या 377 हो गई। मणिपुर में पिछले 24 घंटों में 54 यात्रियों में छह का टेस्ट पॉजिटिव आया। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित और कक्षाओं को निलंबित कर दिया गया है।

मेघालय: सोमवार को 108 नए मामले सामने आए, जिनमें से 95 मामले पूर्वी खासी हिल्स में, सात पश्चिमी जयंतिया हिल्स में और पांच रिभोई में पाए गए। स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 14,071 है। शिलांग और पूर्वी खासी हिल्स जिले में कोविड मामलों में अचानक आए उछाल के मद्देनजर, मेघालय सरकार ने स्कूलों को बंद करने और राज्य में पर्यटकों के आने पर पाबंदी समेत सख्त प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है, जबकि पूर्ण लॉकडाउन का विरोध किया है। इन पाबंदियों के बाद सोमवार को राज्य में कोविड की स्थिति और वायरस के नियंत्रण पर चर्चा करने के लिए एक समीक्षा बैठक की गई।

सिक्किम: आज नौ मामले मिलने के साथ, सिक्किम में कोरोनोवायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 404 पहुंच गई है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 902 व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगाया गया।

नगालैंड: सोमवार को 13 नए कोविड मामले सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या 189 और कुल मामलों की संख्या 12,568 है। सरकार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने की घोषणा की। एचएसएलसी और एचएसएसएलसी परीक्षाएं जारी हैं। नगालैंड सरकार ने कोविड का प्रसार रोकने के उपाय के तहत कोविड पर गठित जिला टास्क फोर्स को नाइट कर्फ्यू लगाने, बाजार को एक दिन छोड़कर खोलने और वाहनों में ऑड-ईवन सिस्टम को लागू करने पर विचार करने के लिए कहा है।

त्रिपुरा: त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने दूसरी लहर से निपटने के लिए राज्य की स्थिति के बारे में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

पंजाब: टेस्ट में पॉजिटिव आए रोगियों की कुल संख्या 304660 है। सक्रिय मामलों की संख्या 35311 है। कुल मौतों की संख्या 7985 है। कोविड-19 टीके की कुल पहली खुराक (हेल्थकेयर + फ्रंटलाइन वर्कर्स) 509430 है। कुल दूसरी खुराक (हेल्थकेयर + फ्रंटलाइन वर्कर्स) 151209 है। 45 साल से ज्यादा आयु के लोगों को मिली कुल खुराक 1764899 है। 45 साल से ज्यादा आयु के लोगों को मिली कुल खुराक 74061 है।

हरियाणा: अब तक पॉजिटिव पाए गए कुल नमूनों की संख्या 363813 है। कुल सक्रिय कोविड-19 रोगियों की संख्या 45363 है। मरने वालों की संख्या 3448 है। अब तक टीका लगाने वाले लोगों की संख्या 3275445 है।

चंडीगढ़: प्रयोगशालाओं से सत्यापित कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 34546 है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3804 है। अब तक कोविड-19 की कुल संख्या 417 है।

हिमाचल प्रदेश: जांच में कोविड पॉजिटिव आए रोगियों की कुल संख्या 78070 है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9783 है। अब तक कुल मौतों की संख्या 1190 है।

ImageImage

Image

***********

एमजी/एएम/आरकेएस/डीवी



(Release ID: 1713237) Visitor Counter : 307