स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण के 94वें दिन की नवीनतम जानकारी


आज कुल 73,600 कोविड टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगे, यह आज तक सबसे बड़ा आंकड़ा

आज रात आठ बजे तक 31.03 लाख से ज्यादा टीके की खुराक दी गई जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 12.69 करोड़ से अधिक हुआ

सभी एम्स में ऑक्सीजन के साथ साथ आईसीयू-वेंटीलेटर वाले बेड्स की संख्या बढ़ाई गई बढ़ाई गई

Posted On: 19 APR 2021 9:47PM by PIB Delhi

देशभर में आज रात 8 बजे तक 31.03 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक दी गई है। इसके साथ ही देश भर में कुल टीकाकरण आज 12.69 करोड़ से अधिक हो गया है।

देश में आज सबसे अधिक कोविड टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया। कुल 73,600 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) का संचालन किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों में 28,600 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। (औसतन 45,000 कोविड टीकाकरण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं) कार्यस्थलों पर टीकाकरण के चलते बड़ी संख्या में लाभार्थी टीके लगवा रहे हैं।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक आज रात 8 बजे तक देशभर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 12,69,56,032 पहुंच गई।

इनमें 91,69,353 स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 57,66,012 स्वास्थ्यकर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,14,21,780 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके का पहली खुराक लग चुकी है जबकि 56,64,213 फ्रंट लाइन वर्कर्स टीके की दूसरी खुराक ले चुके हैं। 45 से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग के 4,23,06,422 लोगों को पहली खुराक लग चुकी है जबकि इसी आयु वर्ग के 13,03,610 को दूसरी खुराक दी गई है। 60 वर्ष से अधिक आय़ुवर्ग के 4,66,41,581 पहली डोज जबकि इसी आयुवर्ग के 46,83,061 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्कर्स

45-60 आयु वर्ग

60 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

91,69,353

57,66,012

1,14,21,780

56,64,213

4,23,06,422

13,03,610

4,66,41,581

46,83,061

10,95,39,136

1,74,16,896

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के 94वें दिन, आज रात 8 बजे तक कुल 31,03,474 वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें से 21,67,374 लाभार्थियों को पहली जबकि 9,36,100 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। अंतिम रिपोर्ट आज रात देर तक आएगी।

 

19 अप्रैल 2021 (94वां दिन)

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्कर्स

45-60 आयु वर्ग

60 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

33,222

45,964

1,57,876

1,31,817

12,39,960

1,65,646

7,36,316

5,92,673

21,67,374

9,36,100

 

भारत सरकार के निर्देशानुसार, सभी एम्स (एम्स नई दिल्ली, भुवनेश्वर, भोपाल, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, मंगलागिरी, नागपुर; जेआईपीएमईआर पुडुचेरी; और पीजीआईएमईआर चंडीगढ़) में ऑक्सीजन के साथ साथ वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेडों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।

इन एम्स में 1448 ऑक्सीजन सपोर्टेंड बेड और 519 आईसीयू-वेंटिलेटर बेड शामिल है। ऑक्सीजन सपोर्टेंड बेड की संख्या बढ़कर 2113 हो चुकी है जबकि आईसीयू-वेंटिलेटर बेड की संख्या 676 है।

भारत सरकार के इस फैसले से उन राज्यों को राहत मिलेगी जहां बेड्स की कमी की बात कही जा रही थी और यहां एम्स स्थित है।

****

एमजी/एएम/वीएस/डीवी


(Release ID: 1712851) Visitor Counter : 260


Read this release in: English , Urdu , Telugu