स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत में कोरोना रिकवरी दर ने 97 प्रतिशत तक पहुंची; पिछले 24 घंटे में 11,858 रिकवरी


दैनिक नए मामलों और मौतों का लगातार गिरना जारी

कोविड-19 के तहत 37.5 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण

Posted On: 01 FEB 2021 12:11PM by PIB Delhi

कुल रिकवरी में लगातार वृद्धि के साथ भारत की कोरोना रिकवरी दर 97 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो विश्व स्तर पर सबसे अधिक है । भारत का कुल सक्रिय केसलोड आज गिरकर 1.68 लाख (1,68,235) हो गया है । सक्रिय केसलोड में अब भारत के कुल कोरोना पॉज़िटिव मामलों का सिर्फ 1.56 प्रतिशत है ।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001AONO.jpg

अब तक कुल 1,04,34,983 लोग कोरोना से उबर चुके हैं । पिछले 24 घंटे में 11,858 मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है । नये मामलों में रिकवरी की अधिक संख्या ने रिकवरी और सक्रिय मामलों के बीच के अंतर को 1 करोड़ (10,266,748) से अधिक तक बढ़ा दिया है ।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002G8JV.jpg

 

भारत में रोजाना आने वाले दैनिक मामले लगातार नीचे जा रहे हैं । दिनांक 11 सितंबर, 2021 को 96,551 के सर्वकालिक उच्च स्तर से देश के दैनिक नए पॉज़िटिव मामले दिनांक 1 फरवरी, 2021 को घटकर 11,427 हो गए हैं ।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0038ZM4.jpg

देश में रोजाना नई मौतें 120 से नीचे गिर गई हैं । पिछले 24 घंटे में 118 मौतें दर्ज की गईं ।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004MD1Q.jpg

दिनांक 1 फरवरी, 2021 तक सुबह 8 बजे तक देशव्यापी कोविड 19 टीकाकरण मुहिम के तहत 375 लाख (37,58,843) से अधिक लाभार्थियों ने टीकाकरण कराया है ।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005HV8S.jpg

पिछले 24 घंटों में 253 सत्रों में 14,509 लोगों को टीका लगाया गया । अब तक टीकाकरण के 69,215 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं ।

 

क्रम संख्या

राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश

टीकाकृत लाभार्थी

1

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह

2727

2

आंध्र प्रदेश

187252

3

अरुणाचल प्रदेश

9651

4

असम

38106

5

बिहार

148293

6

चंडीगढ़

3447

7

छत्तीसगढ़

72704

8

दादरा एवं नागर हवेली

692

9

दमन एवं दीयू

391

10

दिल्ली

56818

11

गोवा

4117

12

गुजरात

247891

13

हरियाणा

125977

14

हिमाचल प्रदेश

27734

15

जम्मू

26634

16

झारखंड

40860

17

कर्नाटक

315370

18

केरल

165171

19

लद्दाख

1128

20

लक्षद्वीप

807

21

मध्य प्रदेश

298376

22

महाराष्ट्र

269064

23

मणिपुर

3987

24

मेघालय

4324

25

मिज़ोरम

9346

26

नगालैंड

3993

27

ओडीशा

206424

28

पुद्दुचेरी

2736

29

पंजाब

57499

30

राजस्थान

330797

31

सिक्किम

2020

32

तमिलनाडु

105821

33

तेलंगाना

168606

34

त्रिपुरा

29796

35

उत्तर प्रदेश

463793

36

उत्तराखंड

31228

37

पश्चिम बंगाल

243143

38

मिश्रित

52120

39

कुल

37,58,843

 

 

कोरोना से रिकवर नये मामलों में से 86.47% मामले 10 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में केन्द्रित पाए गए हैं ।

 

केरल ने 5,730 नये रिकवर मामलों के साथ एक दिन में रिकवरी की अधिकतम संख्या की सूचना प्रदान की है । महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1,670 लोग रिकवर हुए और इसके बाद तमिलनाडु में 523 लोग ।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006K1RD.jpg

पिछले 24 घंटे में दैनिक नये मामले 11,427 दर्ज किए गए ।

 

नए मामलों में 80.48% मामले 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं ।

 

केरल में सबसे ज्यादा रोजाना 5,266 मामले सामने आ रहे हैं । इसके बाद महाराष्ट्र में 2,585 मामले, जबकि कर्नाटक में 522 नये मामले सामने आए हैं । शीर्ष दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र ने दैनिक नये मामलों में कुल 68.71% का योगदान दिया है ।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007BMXW.jpg

छह राज्य/ केंद्र शासित प्रदेशों में 76.27% नई मौतें हुई हैं । महाराष्ट्र में अधिकतम मौतें (40) देखी गई । केरल में 21 दैनिक मौतें और पश्चिम बंगाल में 9 देखी गईं ।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00848X7.jpg

****

 

एसजी/एएम/एबी


(Release ID: 1709567)