प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री की बांग्लादेश यात्रा

Posted On: 16 MAR 2021 8:54PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर 26 और 27 मार्च, 2021 को बांग्लादेश की यात्रा करेंगे।

यह यात्रा तीन युगांतरकारी घटनाओं मुजीब बोरशो, शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी; भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष; और बांग्लादेश की स्‍वतंत्रता के लिए हुए युद्ध के 50 वर्ष के स्मरणोत्सव से संबंध रखती है। प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में अपना पिछला दौरा 2015 में किया था।

यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री 26 मार्च को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्तालाप के अलावा, बांग्लादेश के राष्ट्रपति मौ. अब्दुल हामिद,  बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए.के. अब्दुल मोमेन के साथ भेंट भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री की बांग्लादेश यात्रा कोविड महामारी के संकट के बाद किसी विदेशी राष्‍ट्र की पहली यात्रा होगी। यह भारत की बांग्लादेश से जुड़ी प्राथमिकता को दर्शाता है।

***

 

एमजी/एएम/एसएस/एसके



(Release ID: 1705364) Visitor Counter : 306