प्रधानमंत्री कार्यालय
अधिग्रहण तथा भू-आकाशीय डाटा निर्माण को शासित करने वाली नीतियों को उदार बनाना आत्मनिर्भर भारत के हमारे विजन में विशाल कदम है: प्रधानमंत्री
ये सुधार भारत में नियमों को नियंत्रण मुक्त बनाकर व्यावसायिक सुगम्यता में सुधार के प्रति हमारे संकल्प दिखाते हैं: प्रधानमंत्री
Posted On:
15 FEB 2021 1:39PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अधिग्रहण तथा भू-आकाशीय डाटा निर्माण को शासित करने वाली नीतियों को उदार बनाना आत्मनिर्भर भारत के हमारे विजन में विशाल कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुधार से देश के किसानों, स्टार्टअप, निजी क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र को लाभ मिलेगा और अनुसंधान संस्थान नवाचार को प्रेरित करेंगे तथा मापनीय सोल्यूशनों को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने अपने अनेक ट्वीट में कहा, ‘’हमारी सरकार ने एक निर्णय लिया है जो डिजिटल भारत को बहुत अधिक बढ़ावा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि अधिग्रहण तथा भू-आकाशीय डाटा का निर्माण आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारे विजन में विशाल कदम है।
सुधारों से देश के स्टार्टअप निजी क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र और अनुसंधान संगठन नवाचार को बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे तथा मापनीय सोल्यूशन बनाने का अपार अवसर मिलेगा।
भारत के किसान भू-आकाशीय तथा दूर संवेदी डाटा की क्षमता का लाभ उठाएंगे। डाटा को लोकतांत्रिक बनाने से नई टेक्नॉलॉजी तथा प्लेटफॉर्म का उत्थान संभव होगा और कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों में कार्य कुशलता को बढ़ावा मिलेगा।
यह सुधार नियमों को नियंत्रण मुक्त बनाकर भारत में व्यावसायिक सुगम्यता में सुधार के प्रति हमारे संकल्प को दिखाते हैं।
सुधार कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1698073 पर देखी जा सकती है।
***
एमजी/एएम/एजी/एमबी
(Release ID: 1698113)
Visitor Counter : 342
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam