प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमन्त्री श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में शामिल हुए

Posted On: 18 JAN 2021 10:12PM by PIB Delhi

प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से हुआ। न्यासियों ने इस ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री केशुभाई पटेल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभी न्यासियों ने सर्वसम्मति से श्री नरेन्द्र मोदी को इस ट्रस्ट का अगला अध्यक्ष चुना ताकि वे आने वाले समय में मार्गदर्शन कर सकें। प्रधानमन्त्री ने जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए टीम सोमनाथ द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह उम्मीद जाहिर की कि यह ट्रस्ट बुनियादी ढांचा, आवास व्यवस्थाओं, मनोरंजन सुविधाओं को और बेहतर बनाने में समर्थ होगा और हमारी महान विरासत के साथ यात्रियों के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने में भी मदद करेगा। इस बैठक के दौरान उपलब्ध सुविधाओं, चल रही गतिविधियों और परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।

इस ट्रस्ट के कुछ शानदार विगत अध्यक्षों में आदरणीय जामसाहब दिग्विजय सिंह जी, श्री कन्हैयालाल मुंशी, भारत के पूर्वप्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई, श्री जयकृष्ण हरि वल्लभ, श्री दिनेश भाई शाह, श्री प्रसन्नवदन मेहता और श्री केशुभाई शामिल हैं। 

***

एमजी/एएम/आईपीएस/ओपी


(Release ID: 1689938) Visitor Counter : 197