प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 का उद्घाटन करेंगे

Posted On: 07 JAN 2021 7:07PM by PIB Delhi

प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन विदेश मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है और यह विदेश में रहने वाले भारतीयों के साथ जुड़ने तथा संबंध स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। हमारे जीवंत प्रवासी समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन 9 जनवरी, 2021 को मौजूदा कोविड महामारी के बावजूद किया जा रहा है। हालांकि इस वर्ष सम्मेलन को वर्चुअल फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा, जिस प्रकार से कि हाल ही में पीबीडी कॉन्फ्रेंस के आयोजन सम्मेलन की तैयारियों के चलते किये गये थे। 16वें पीबीडी सम्मेलन 2021 का विषय है- "आत्मनिर्भर भारत में योगदान"।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के तीन खंड होंगे। पीबीडी सम्मेलन का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा किया जाएगा और मुख्य अतिथि सूरीनाम गणराज्य के माननीय राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी द्वारा इस आयोजन का मुख्य भाषण दिया जाएगा। युवाओं के लिए आयोजित हुई 'भारत को जानो' ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी के विजेताओं की भी घोषणा की जाएगी।

उद्घाटन सत्र के बाद दो पूर्ण अधिवेशन होंगे। पहले सत्र में आत्मनिर्भर भारत में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर विदेश मंत्री और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री संबोधित करेंगे जबकि दूसरे सत्र में कोविड युग के बाद की चुनौतियों - स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, सामाजिक और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के परिदृश्य में स्वास्थ्य मंत्री और विदेश राज्य मंत्री द्वारा संबोधन किया जाएगा। दोनों सत्रों में समुदाय के प्रख्यात विशेषज्ञों को आमंत्रित करते हुए पैनल चर्चा भी आयोजित होगी।

समापन सत्र ही अंतिम सत्र होगा, जिसमें माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इसमें भाग लेने वाले लोगों को संबोधित करेंगे। 2020-21 के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार विजेताओं के नामों की भी घोषणा की जाएगी। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार भारत के प्रवासी सदस्यों को सम्मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है, ताकि उनकी उपलब्धियों को सम्मानित किया जा सके और भारत तथा विदेश दोनों में विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान को सबके सामने लाया जा सके।

युवा प्रवासी भारतीय दिवस 8 जनवरी 2021 को "भारत और भारतीय समुदाय से सफल युवाओं को एक साथ लाना" विषय पर वर्चुअल मनाया जाएगा। युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा इसका किया होगा। इस आयोजन के लिए विशेष अतिथि न्यूजीलैंड के सामुदायिक और स्वैच्छिक क्षेत्र मंत्री महामहिम सुश्री प्रियंका राधाकृष्णन हैं।

****.**

 

एमजी/एएम/एनके/एसएस


(Release ID: 1686923) Visitor Counter : 945